Rahul Gandhi Visit CG : आज बस्‍तर में लखमा के लिए वोट मांगेंगे राहुल, करेंगे आमसभा को संबोधित

छत्‍तीसगढ़ में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दौरा है। वह बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के बाद कांग्रेस के पहले बड़े नेता बस्तर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इसी दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी दंतेवाड़ा में सभा करे

राहुल गांधी की सभा को लेकर कांग्रेस ने दावा किया है कि सभा में 1 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे। राहुल के दौरे को लेकर कहा जा रहा है कि वे पीएम नरेंद्र मोदी के वादों और मोदी की गारंटी को काउंटर करेंगे। बता दें कि चार दिन पहले 8 अप्रैल को PM मोदी ने भानपुरी के आमाबाल गांव में जनसभा को संबोधित किया था।

आपको बता दें कि बस्‍तर के जिस इलाके में राहुल गांधी की सभा होगी। वह इलाका बीजेपी के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और केदार कश्यप का गढ़ है।

यहां कश्‍यपों का ही राज रहा है। ऐसे में बीजेपी के वर्चस्व वाले इलाके के ग्रामीणों को साधने राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी विधानसभा चुनाव के दौरान बस्‍तर आए थे।

   

दोनों प्रत्‍याशी पहली बार मैदान में

बता दें कि कवासी लखमा कोंटा विधानसभा से 6 बार के विधायक हैं। कवासी पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बीजेपी ने महेश कश्यप चुनावी मैदान में उतारा है।

ये भी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले सरपंच रह चुके हैं।

बस्तर में फोर्स अलर्ट

बता दें कि आज बस्‍तर संभाग में राहुल गांधी और राजनाथ सिंह का दौरा है। दोनों ही बड़े नेताओं की सभा को लेकर बस्तर में पुलिस फोर्स को भी अलर्ट कर दिया गया है।

सैकड़ों जवानों की तैनाती की गई है। दोनों ही सभा स्थल पर सैकड़ों कैमरों से नजर रखी जा रही है। वहीं बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ जवानों का सर्च ऑपरेशन और तेज हो गया है।

मस्‍तूरी में कन्‍हैया करेंगे सभा

आज शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बस्तर से चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। वहीं दूसरी ओर कन्हैया कुमार मस्तूरी में सभा को संबोधित करने वाले हैं।

बिलासपुर लोकसभा सीट के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में भदौरा खेल मैदान में सुबह 11 बजे कन्हैया की सभा है। जिसके लिए पार्टी ने तैयारियां की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]