Voter ID Card Lost : भारत सरकार की तरफ से वोटर आईडी कार्ड जारी किया जाता है और इसका अहम इस्तेमाल मतदान के दौरान होता है. इसके अलावा आप आईडी प्रूफ के तौर पर भी वोटर आईडी यूज कर सकते हैं. आप बड़ी ही आसानी से डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आपने हाल फिलहाल में वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई किया है, लेकिन अभी तक ये आपके एड्रेस पर नहीं पहुंचा है, तो भी आप Voter ID की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं ।
जानिए ऑनलाइन कैसे वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है…
आपको मतदाता सेवा पोर्टल voterportal.eci.gov.in पर लॉग इन करना होगा.
इसके लिए EPIC नंबर/ फॉर्म रेफरेंस नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
मोबाइल नंबर डालने पर OTP आएगा, उसे भर दें.
अब आपको Download E-Epic का विकल्प नजर आएगा, इस पर क्लिक करें.
अब आपको PDF फॉरमेट में Digital Voter ID Card मिल जाएगा.
आप डिजिटल वोटर आईडी कार्ड का प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
Voter ID के लिए ऑनलाइन करें अप्लाई
अगर आपके पास अब तक वोटर आईडी कार्ड नहीं है
तो इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. जानिए इसका तरीका क्या है…
- इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
- अब फॉर्म 6 खोलें और नए यूजर के तौर पर अपनी डिटेल्स एंटर करें.
- आपको नाम , आयु, लिंग, एड्रेस और मैरिटल स्टेटस जैसी जानकारी देनी होगी.
- आपको अपनी फोटो सिग्नेचर के साथ अटैच करते हुए अपलोड करनी होगी.
- अब खुद के वेरिफिकेशन के लिए दो लोगों की डिटेल और देनी होगी.
- रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट देना होगा.
- इसके बाद आपकी रजिस्टर्ड मेल आईडी और फोन नंबर पर एक एप्लीकेशन नंबर आएगा.
- एप्लीकेशन नंबर का इस्तेमाल करके आप Voter ID का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- वोटर आईडी अपलोड होने के बाद आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
- Voter ID Card की डुप्लीकेट कॉपी
- अगर आपको वोटर आईडी कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी चाहिए तो https://www.nvsp.in/ वेबसाइट पर एक फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच करने होंगे. इसके बाद वोटर आईडी खोने की FIR करवानी होगी और इसकी कॉपी के साथ कोई आईडी प्रूफ और एड्रेस की डिटेल चाहिए होगी, जिसे स्थानीय निर्वाचन अधिकारी को जमा कार्नवा पड़ेगा।
[metaslider id="347522"]