CG ब्रेकिंग : महिला SDM पर हो सकती है कार्रवाई, कलेक्टर के आदेश का किया उल्लंघन

कोरबा। जिले के कटघोरा अनुविभाग में एक नया मामला सामने आया हैं। यहाँ पदस्थ रही एसडीएम ऋचा सिंह से यह पूरा मामला जुड़ा हैं। दरअसल कटघोरा एसडीएम रहते हुए डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह ने राजस्व दायित्वों से भारमुक्त होने यानी ट्रांसफर होने के बाद भी एक हल्का पटवारी को अभिलेख दुरुस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया है। उन्हें विभाग द्वारा 15 मार्च को ही जिले से भारमुक्त कर दिया गया था। इसके बाद भी उन्होंने 19 मार्च को एक आदेश जारी कर दिया है, वह भी बतौर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा की हैसियत से। जबकि उन्हें कार्यालय कलेक्टर कोरबा द्वारा 15 मार्च को ही नई पदस्थापना के लिए कोंडागांव जिले के लिए भारमुक्त कर दिया गया था।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटघोरा की हैसियत से स्थांतरित डिप्टी कलेक्टर का जारी आदेश यह कहीं न कहीं बड़ी मनमानी है। यह सीधे सीधे शासन प्रशासन से जारी तबादला आदेश की अवहेलना है। इसमें यह भी एक पक्ष या मामला हो सकता है कि कार्यालय कलेक्टर कोरबा द्वारा डिप्टी कलेक्टर ऋचा सिंह को भारमुक्त करने का जारी आदेश दिखावा मात्र हो और भारमुक्त करने का दिखावा करके शासन के आदेश को ही अमान्य किया गया हो, जबकि डिप्टी कलेक्टर भारमुक्त होकर भी कटघोरा की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बनी हुई हों।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]