कोरबा,10 अप्रैल।मुस्लिम धर्मावलंबियों में रमजान के 30वें रोजे पर ईद मनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन इस बार मंगलवार को 29वें रोजे के दिन मौसम खराब होने के कारण चांद की तस्दीक नहीं हो पाई।इसके कारण ईद की खुशी मनाने के लिए धर्म विशेष के लोगों को एक दिन और इंतजार करना पड़ा। रमजान उल मुबारक का 28वां रोजा सोमवार 8 अप्रैल को पूरा हो गया था। मंगलवार 9 अप्रैल को 29वें रोजे पर उम्मीद की जा रही थी कि इस दिन ईद का चांद नजर आ जाएगा। अगर ऐसा हुआ होता तो मुस्लिम धर्मावलियों में बुधवार को ईद की खुशियां मनाई जा रही होती। अब चूंकि बुधवार को 30 रोजा पूरा हो गया है, इसलिए चांद की तस्दीक होने को उतना महत्व नहीं दिया जाता है और स्वमेव ही अगले दिन अर्थात इस बार 11 अप्रैल गुरुवार को ईद मनाई जाएगी। इसकी तैयारी हर घर में कर ली गई है।
ईद उल फितर यानी ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी, लेकिन ईद की खुशियां मुस्लिम दो रोजा बाकी रहने के साथ ही मनाना शुरू कर दिए हैं। ईद को लेकर सुन्नी मुस्लिम जमात के नेतृत्व में ईद की नमाज के लिए मस्जिदों में समय का निर्धारण कर लिया है। लोग गुरुवार की सुबह ईद की खुशियां एक दूसरे को बांटेंगे। इसके पहले ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा की जाएगी। त्योहार को देखते हुए शहर समेत उपनगरों की सबी मस्जिदों को आकर्षक रोशनी से सजाया संवारा गया है। वहीं ईदगाह की सफाई पहले ही कर ली गई है ताकि नमाज अदा करने के दौरान किसी तरह की असुविधा लोगों को न हो।
यहां होगी ईद की नमाज नगर की सबसे बड़ी व पुरानी ईदगाह, दुरपा रोड कोरबा में सुबह 9 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी। मदीना मस्जिद पुरानी बस्ती में सुबह 9.15 बजे, जामा मस्जिद पावर हाउस रोड कोरबा में 9.30 बजे, एसईसीएल कोरबा कोलियारी ईदगाह में 8.15 बजे, गरीब नवाज मस्जिद टीपीनगर में सुबह 8.45 बजे, गौसिया मस्जिद मुड़ापार में सुबह 8.30 बजे, नूरी मस्जिद बुधवारी में सुबह 8.15 बजे, बालको स्थित जामा मस्जिद में सुबह 8.45 बजे नमाज अदा की जाएगी। दर्री, कटघोरा, बांकीमोंगरा, कुसमुंडा, गेवरा-दीपका व अन्य स्थानीय मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी।
[metaslider id="347522"]