हैदराबाद हाउस में जयशंकर से मिले यूक्रेनी विदेश मंत्री

नई दिल्ली । रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों के बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा गुरुवार को भारत पहुंचे। यह उनकी भारत की पहली यात्रा है। शुक्रवार को उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की। हैदराबाद हाउस में जयशंकर ने यूक्रेनी विदेश मंत्री का स्वागत किया।

डिमित्रो कुलेबा के साथ बैठक में जयशंकर ने कहा, “हाल के महीनों में हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मुझे यह देखकर खुशी हुई कि हमारे बीच चुछ विचार मिले और हमने अपने रिश्तों को थोड़ा गहरा किया। आज इस चर्चा के बाद हम अंतरसरकारी आयोग की चर्चा का इंतजार कर रहे हैं। आपकी यात्रा से हमें आपके क्षेत्र में की स्थिति के बारे में जानने का मौका मिला। हमारी टीम ने इसपर चर्चा के लिए एजेंडा तैयार किया है।”

यूक्रेनी विदेश मंत्री कुलेबा ने कहा, “भारत और यूक्रेन पारंपरिक मित्र रहे हैं। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि हम इससे भी बढ़कर कुछ कर सकते हैं और हमें करना चाहिए। न केवल अपने राष्ट्र के हितों के लिए बल्कि वैश्विक विकास के लिए भी करना चाहिए। हम नए क्षेत्रों को लेकर चर्चा के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की कई बार आपस में फोन पर बात कर चुके हैं।”

यह भी पढ़े : CISF द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 30 यूनिट ब्लड एकत्रित

बता दें कि गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचने के बाद दिमित्रो कुलेबा सबसे पहले राजघाट गए और वहां उन्होंने बापू को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भारत की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए कुलेबा ने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए शांति फॉर्मूला विकसित करना, भारत व यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की के बीच बातचीत को आगे बढ़ाना है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]