अंबिकापुर,29 मार्च । कोतवाली थाना पुलिस ने एक महिला को आधा किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। महिला में घर में गांजा छुपाकर रखा था, और उसे बेचती थी। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार 28 मार्च को कोतवाली थाने में सूचना मिली कि पूर्व में चालान हुए रनपुरखुर्द निवासी मो. सफर अपनी पत्नी मजीदा खातून से गांजा बिकवा रहा है।
सूचना प्राप्त होने पर हमराह स्टॉफ के साथ मुखबीर द्वारा बताये संदेही के संभावित जगह रनपुरखुर्द, अम्बिकापुर पहुंचकर घर दबिश दी गई। घर में एक महिला मिली, जिसमे अपना नाम मजीदा खातून पति सफर शाह, उम्र 30 वर्ष बताया। घर की तलाशी लेने पर रसोई में मिट्टी के बने चुल्हे के अन्दर गढ्ढे में मिट्टी व राख से ढककर रखा तीन पारदर्शी प्लास्टिक पन्नी के अन्दर गांजा मिला, जिसे गवाहों के समक्ष बरामद कर जब्ती कार्यवाही की गई।
जिसका वजन करीब 540 ग्राम था और बाजार भाव 10,000/- रूपये अनुमानित है। आरोपिया का कृत्य अपराध सदर धारा 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत् घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। मामले के आरोपिया की गिरफ्तारी में थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक दीनदयाल सिंह, विवेक राय, दीपक दास, महिला आरक्षक पूनम पैंकरा, शांति लकड़ा इत्यादि कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
[metaslider id="347522"]