कांग्रेस कार्यकर्ता का 50 घंटे का आमरण अनशन समाप्त, अनशन स्थल पहुंचे देवेंद्र यादव ने उनके हर फैसले में साथ खड़े होने का दिलाया भरोसा

बिलासपुर,29 मार्च । खुद को प्रत्याशी बनाने की मांग कर 3 दिन से कांग्रेस भवन परिसर में आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस नेता जगदीश कौशिक ने आखिरकार शुक्रवार को सुबह बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी देवेंद्र यादव के मानमनौल व आश्वाशन के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया। जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया।

कांग्रेस नेता जगदीश को नामांकन से पहले उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वाशन दिया गया है। बिलासपुर सीट से देवेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद गत बुधवार से काँग्रेस नेता जगदीश कांग्रेस भवन के सामने अनशन पर बैठ गए थे। उनका कहना था कि आखिर उनकी तपस्या में क्या कमी रह गई थी जो उन्हें छोड़ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया गया।

यह भी पढ़े : तालाब में नहाने गया …तभी नहाते समय नाबालिग के मुंह में जिन्दा मछली घुस गई..निकालने में डॉक्टरों के छूटे पसीने

उनके हर फैसले में साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया

जिले के नेता लगातार उन्हें अनशन समाप्त करने मना रहे थे पर वे अपनी मांग को लेकर अड़े रहे जिला प्रशासन को सूचित भी किया गया। शुक्रवार को जगदीश अपनी पत्नी और 2 बच्चों के अनशन मे बैठ गए जिलाध्यक्ष ने पार्टी नेताओं से बात कर उनके समक्ष जगदीश का पक्ष रखा। आश्वासन मिलने पर जगदीश ने अपना अनशन समाप्त कर दिया। कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव भी जगदीश से मिलने अनशन स्थल पहुंचे और उनके हर फैसले में साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]