0 विधानसभा प्रबंधन और कोर कामेटी के बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री और प्रदेश महामंत्री की उपस्थिति में हुए प्रवेश
कोरबा,29 मार्च I वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के नेतृृत्व में शुक्रवार को इंटक के महामंत्री और कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश देवांगन, कांग्रेसी नेता व सतगढ़ तंवर समाज के अध्यक्ष कुंवर राजवर्धन सिंह समेत अधिक संख्या भाजपा में शामिल हुए। शुक्रवार को टी.पी.नगर स्थित आशीर्वाद भवन में भाजपा की विधानसभा प्रबंधन और कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी बैठक में विशेष तौर पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश महामंत्री पवन साय, कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय, वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन वरिष्ठ विधायकगण धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, प्रेमचंद पटेल , संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव, भाजपा जिला अध्यक्ष डा राजीव सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के नेतृत्व में अलग-अलग समाजिक व राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री और प्रदेश महामंत्री ने सभी को गमछा प्रदान कर भाजपा में प्रवेश दिलाया।
0 ये प्रमुख लोग भाजपा में हुए शामिल ।
इंटक के महामंत्री व कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश देवांगन, कांग्रेसी नेता व सतगढ़ तंवर समाज के अध्यक्ष कुंवर राजवर्धन सिंह, पूर्व पार्षद नगर निगम राजा गुप्ता, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष रोहित राजवाडे़ छुरी के कांग्रेस पार्षद रामशरण साहू, राकेश प्रताप सिंह, इंजीनियर गजानंद भार्या, विजय कुमार अग्रवाल, प्रीतम देवांगन, प्रेम देवांगन, माखन देवांगन, जगन्नाथ देवांगन, सुक्खुराम देवांगन, भगत राम देवांगन, शिवचरण पटेल, आनंद चतुर्वेदी, आनंद देवांगन, तरूण देवांगन, परदेशी सोनी, लक्ष्मण देवंागन, विसम्भर यादव, लखन देवांगन व पाली तानाखार से जनपद सदस्य, मदन सिंह मरावी, पोंडी खुर्द के सरपंच मनेन्द्र सिंह, परला के सरपंच जवाहर सिंह, लमना के सरपंच नेल साय, चोटिया के सरपंच करमन सिंह, लाद के सरपंच लाल बहादूर सिंह, पचरा के सरपंच चंद्रभूषण सिंह, समेत अधिक संख्या में भाजपा में शामिल हुए।
यह भी पढ़े : दर्री में इंडियन ऑयल और गैस डिपो के महज कुछ ही दूरी पर स्थित जंगल में लगी आग-मचा हड़कंप
0 पाली तानाखार में भाजपा ने की जबरदस्त घेरा बंदी।
पाली तानाखार में इस बार भाजपा जबरदस्त घेरा बंदी कर रही है। इससे पहले कांग्रेस के कई कदावर नेता व निर्वाचित जनप्रतिनिधि भाजपा में शामिल हो चुके है। तंवर समाज के अध्यक्ष कुंवर राजवर्धन सिंह के भाजपा में आने के बाद तानाखार में भाजपा की और भी मजबूत स्थिति हो गई हेै। जिन चेहरों के आधार पर कांग्रेस तानाखार में चुनाव लड़ती थी उनमें से आधे से अधिक बडे चेहरे भाजपा में शामिल हो गये।
[metaslider id="347522"]