14 साल बाद राजनीति में दोबारा उतरे गोविंदा, थामा शिवसेना का हाथ…

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर राजनीति में एंट्री ली है। गुरुवार को गोविंदा मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए। ऐसी अटकलें हैं कि गोविंदा उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं, जिसमें वह शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को चुनौती दे सकते हैं।

हाल ही में अभिनेता गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी। दोनों की मुलाकात के बाद से ही गोविंदा के राजनीति में आने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया था। वहीं आज शिंदे खेमे के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने अभिनेता गोविंदा से उनके मुंबई आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद से यह तय माना जा रहा था कि गोविंदा शिवसेना में शामिल हो सकते हैं।

पहले राजनीतिक क्षेत्र में काम कर चुके गोविंदा
गोविंदा 2004 में कांग्रेस की तरफ से मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता राम नाईक को हराया था। हालांकि, बाद में गोविंदा ने कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ लिया और 2009 के लोकसभा चुनाव में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।

एकनाथ शिंदे ने अभिनेता गोविंदा का अपनी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वह समाज के सभी वर्गों में एक लोकप्रिय व्यक्ति हैं। वहीं 1980 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले गोविंदा ने कहा कि 2004 से 2009 तक राजनीति में अपने पहले कार्यकाल के बाद उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिर से उसी क्षेत्र में वापस आएंगे।

गोविंदा ने कहा कि मैं 14 साल के लंबे ‘वनवास’ (निर्वासन) के बाद (राजनीति में) वापस आ गया हूं। अगर मौका मिला तो वह कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम करेंगे। शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से मुंबई अधिक सुंदर और विकसित दिख रही है। महाराष्ट्र की 48 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी।