रायपुर ,28 मार्च I होली त्यौहार के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों को अपने बल के साथ सतत् पेट्रोलिंग के निर्देश दिये गये थे इसके साथ-साथ एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की भी 10 विशेष टीम तैयार कर त्यौहार के दौरान रायपुर शहर में लगातार पेट्रोलिंग हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में होली त्यौहार के दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा पेट्रोलिंग किया जा रहा था इसी दौरान एक व्यक्ति थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उसे दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों के द्वारा व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम मंगल साहू निवासी गोकुलनगर गुढ़ियारी का होना बताया।
यह भी पढ़े : Raipur Crime :हत्या के दो आरोपित गिरफ्तार, नाबालिग से युवक ने कहा था- तू मार दे, मैं जमानत ले लूंगा
टीम के सदस्यो द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास नगदी रकम रखा होना पाया गया। नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा टीम के सदस्यों को गोल-मोल जवाब देकर लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था, जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा नगदी रकम को थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पवन विहार कॉलोनी स्थित सुने मकान का मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर अलमारियों का ताला तोड़कर उसमें रखे नगदी रकम को चोरी करना बताया।
जिस पर आरोपी मंगल साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 72,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 162/2024 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी- मंगल साहू पिता मोदी राम साहू उम्र 24 साल निवासी गोकुलनगर गुढ़ियारी रायपुर।
[metaslider id="347522"]