हरदी बाजार,26 मार्च I हरदीबाजार में होली पर्व हर्षोल्लास व शांति के साथ मनाया गया । हरदीबाजार के बस स्टैंड ,कालेज चौक एवं पुरानी बस्ती में सभी वर्गों के द्वारा हर्षोल्लास व शांतिपूर्वक एक-दूसरे को रंग, गुलाल लगाकर मनाया गया, तत्पश्चात बड़े,बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर के निवास पहुंचकर हरदीबाजार सहित आसपास के नागरिकों ने पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर को गुलाल लगाकर होली मनाकर शुभकामनाएं दी एवं निवास में पहुंचे सभी लोगों को चाय नाश्ता के साथ मुंह मिठा कराया गया । वहीं हरदीबाजार थानाप्रभारी वह पुलिस कर्मचारियों के द्वारा चौक चौराहा पर पुलिस टीम तैनात रही और पुलिस गाड़ी से क्षेत्र में प्रेट्रोलिंक भी करती रही। जिससे हुड़दंगी, आसामाजिक तत्वों के ऊपर भी विषेश नजर रही जिससे क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई घटना-दुर्घटना नहीं हुई ।
इस दौरान मदनलाल राठौर, अनिल टंडन, युवराज सिंह कंवर,जगदीश अग्रवाल, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय,निलेंद्र राठौर,विनय चंद्राकर, दयाराम कंवर,जय सिंह राठौर, हरिराम अग्रवाल, राजाराम जायसवाल,चुलेश्वर राठौर, भुनेश्वर राठौर, रमेश अहिर,रामशरण कंवर, चंद्रहास राठौर,राजेश राठौर,नरेश राठौर,मनोज राठौर,डा.गणेश प्रभूवा,पंकज धुरुवा, हरनारायण राठौर,शशीधर सोनी, जे पी तिवारी , अभिषेक राठौर, सुरेंद्र राठौर,पंकज सोनी,आनंद कंवर, पुष्पेंद्र अहिर,विजय ठाकुर, विरेंद्र राठौर,मोना राठौर, प्रमोद जायसवाल,पिंटू राठौर, घनश्याम श्रीवास, गजानंद जायसवाल, नवनीत गुप्ता,राजू गुप्ता,देवेंश शर्मा, संतोष श्रीवास, शिव श्रीवास, सुनील दुबे,कुश राठौर,बंटी राठौर, निखिल राठौर, रामशंकर राठौर,गजानंद जायसवाल,दुजराम टंडन, बजरंग यादव ,रिंकू पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी होली पर्व आंनद व भाईचारे के साथ मनाएं ।
यह भी पढ़े : Bilaspur Crime :बंद मकान के भीतर महिला की खून से लथपथ मिली लाश, महिला का पति फरार
वर्जन:-
पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मदनलाल राठौर ने बताया कि बड़े ही शांति पूर्वक हरदीबाजार क्षेत्र में होली का पर्व मनाया गया भाईचारा भावनाओं के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाई । होली का पर्व हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी शांतिपूर्वक होली संपन्न हुई ।।
[metaslider id="347522"]