Bilaspur Crime : सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष की कार से शराब की खेप जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

बिलासपुर,24 मार्च । सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष की कार से शराब के अवैध परिवहन का मामला सामने आया है। पुलिस ने 60 पाव देसी शराब और वाहन को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल मामले में सरपंच संघ के अध्यक्ष से पूछताछ नहीं हुई है। सकरी पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सकरी थाना प्रभारी अभय बैस ने बताया कि शनिवार की दोपहर शराब के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी।

इस पर पुलिस की टीम सकरी मेन रोड में वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बिलासपुर की ओर से आ रहे कार को रोककर तलाशी ली गई। कार में 60 पाव देसी शराब थी। वाहन में प्रदेश अध्यक्ष सरपंच संघ लिखा हुआ था। पुलिस ने कार और शराब जब्त कर ली है। ड्राइवर प्रदीप श्रीवास (25) निवासी ग्राम मुरु को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर शराब परिवहन के संबंध में जानकारी ली जा रही है। टीआइ बैस ने बताया कि मामले में सरपंच की भूमिका की भी जांच हो रही है।

सरपंच की संलिप्ता सामने आने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सरपंच से पूछताछ नहीं हो पाई है। पाइंट लगाकर की जा रही जांच होली त्योहार के दौरान बड़े पैमाने पर शराब के अवैध परिवहन की आशंका पर पुलिस ने जगह-जगह पर जांच पाइंट लगा दिया है। इसके अलावा शहर में गश्त की जा रही है। पुलिस की टीम शराब कोचियों पर भी नजर रखे हुए है। अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। जिले के अलग-अलग जगहों पर महुआ शराब बेचने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े : Crime News :अवैध शराब की तस्करी, 33 पेटी अवैध शराब जब्त

सरपंच को बचाने की कोशिश

सरपंच को बचाने की होती रही कोशिश- शराब के अवैध परिवहन के मामले में ग्राम मुरु के सरपंच आदित्य उपाध्याय भी शामिल रहा। पुलिस ने उसे दोपहर को ही हिरासत में ले लिया था, बाद में उसे छोड़ दिया गया। पुलिस ने मामले में उसका नाम भी शामिल नहीं किया। पुलिस आरोपित को बचाने का प्रयास करती रही। इधर, आरोपित आदित्य उपाध्याय मामले को रफादफा करने की कोशिश में लगा था। बताया जाता है कि वह ड्राइवर को बचाने थाने भी पहुंच गया था। इधर मामला आगे बढ़ता देख पुलिस ने बाद में उसका नाम डायरी में शामिल किया है। आरोपित सरपंच की तलाश की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]