Durg News: होली पर अपराध को रोकने दुर्ग पुलिस की अनोखी पहल, बदमाश पकड़वाओ, एसपी से इनाम पाओ

दुर्ग,24 मार्च । होली पर बड़ी घटना रोकने और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए दुर्ग एसपी डा. जितेंद्र शुक्ला ने एक नई पहल की है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि यदि उनकी नजर में कोई बदमाश चाकू लेकर घूमता नजर आता है तो उसकी पुलिस को जानकारी दें। पुलिस उस बदमाश को पकड़ेगी और उसकी जानकारी देने वाले को वे खुद पुरस्कृत करेंगे। अपराध नियंत्रण में अपनी भूमिका निभाने वालों को एसपी नकद राशि इनाम में देंगे।

एसपी ने आम लोगों से अपील की है वे शांतिपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाएं और यदि कोई बदमाश चाकू लेकर घूमता नजर आए तो उसकी पुलिस को जरूर जानकारी दें। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने होली पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिलेभर में अब तक 400 से अधिक बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

होली पर अपराध को रोकने के लिए दुर्ग पुलिस की अपील

होली पर संभावित चाकूबाजी की घटना को रोकने के लिए उन्होंने एक अपील जारी की है। एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें यह पता चलता कि कोई व्यक्ति चाकू लेकर घूम रहा है और वह कोई गंभीर अपराध कर सकता है तो इसकी पुलिस को तत्काल की जानकारी दें। पुलिस तुरंत उस बदमाश को पकड़ेगी और उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। साथ ही सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखा जाएगा और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

यह भी पढ़े : रायपुर में बादल छंटते ही तापमान तीन डिग्री बढ़ा, चुभने लगी धूप, जानें गर्मी को लेकर IMD का अपडेट

एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने कहा, होली पर अपराध नियंत्रित करने के लिए ये पहल की गई है। आम लोगों से पुलिस की अपील है कि यदि उन्हें जानकारी लगती है कि कोई व्यक्ति चाकू, कटर, तलवार या अन्य कोई हथियार लेकर घूम रहा है तो पुलिस को जानकारी दें। इसके लिए पुलिस ने नंबर भी जारी किया है। उन नंबरों पर फोन कर जानकारी दी जा सकती है। जानकारी देने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।

आम नागरिक इन नंबरों पर दे सकते हैं जानकारी L

दुर्ग एसपी 94791-92002 l एएसपी 94791-92003, 83196-44990, 98278-76500, 88249- 00700, 98261-31058 l सीएसपी दुर्ग 94791-92006 l सीएसपी भिलाई नगर 94791-92008 l सीएसपी छावनी 94791-92007 l एसडीओपी धमधा 99938-56688 l एसडीओपी पाटन 94791-92011 l डीएसपी क्राइम 94791-92017 l पुलिस कंट्रोल रूम 94791-92099, 0788-2283151

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]