पेट्रोल पंप में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, शरीर में कई जगह चोटों केा निशान, स्वजनों ने जताई हत्या की आशंका

पेंड्रा,23 मार्च । जिले में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार युवक को शरीर में कई जगह चोटों केा निशान हैं। युवक की शिनाख्त पेंड्रा निवासी के रूप में की गई है। युवक पीडीएस की गाड़ी चलाता था। पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई कर रही है। वहीं स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

पेंड्रा-गौरेला मार्ग में बंद पड़े कृपाराम पेट्रोल पंप में संदिग्ध हालत में एक युवक की लाश मिली है। इसकी जानकारी मिलते ही सनसनी दौड़ गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने युवक की शिनाख्त पेंड्रा निवासी ओमप्रकाश जैतवार पिता राम चरण जैतवार (48)के रूप में किया । युवक जिले के तरईगांव में परिवार सहित रहता था। साथ ही युवक पीडीएस राशन की ट्रक चालक था। वहीं मृतक के चेहरे और शरीर में चोटों के निशान है। साथ ही स्वजन हत्या का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

यह भी पढ़े : जिले के नेशनल हाईवे-130 बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर राजधानी बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत

संदिग्ध होने के कारण पुलिस जांच में जुटी

लोगों केद्वारा शव मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई थी। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा एवंपोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।