Crime News :रायपुर में ड्रग्स सप्लाई का चैन टूटा, मार्च महीने की रिपोर्ट

रायपुर,23 मार्च । रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए माह मार्च 2024 में 20 प्रकरणों में 12 अंतर्राज्यीय सहित कुल 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं उनके कब्जे से 01 क्ंिवटल 86 किलोग्राम गांजा, 150 ग्राम अफीम एवं 1001 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया गया। अन्य प्रकरणों में भी प्रभावी विवेचना करते हुए गिरफ्तार आरोपियों से इस काले कारोबार में जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की जा रहीं है साथ ही एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा गांजा, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की सप्लाई में पूर्व मे जेल गये आरोपियों पर कड़ी नजर रखीं जा रही है जिससे यह आरोपी पुनः नशे की सामाग्री सप्लाई करने के व्यवसाय में पुनः सक्रिय न हो। नारकोटिक्स एक्ट के समस्त मामलों में बारिकी से तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है जिससे कि गांजा, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की सप्लाई चैन से जुड़े सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा सकेे। रायपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध विशेष अभियान निजात सतत जारी रहेगा।

यह भी पढ़े : बिलासपुर : रेत से भरे 7 ट्रेक्टर एवं उत्खनन में प्रयुक्त 1 JCB को किया गया जप्त

इसी प्रकार 01.03.2024 से 23.03.2024 तक रायपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध विशेष अभियान चलाते हुए समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कुल 727 प्रकरणों में 732 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे कुल 485.460 लीटर देशी/अंग्रेजी शराब जप्त किया गया। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 01.03.2024 से 23.03.2024 तक शराब का सेवन कर दोपहिया/चारपहिया वाहन चलाते 126 प्रकरणों में 126 व्यक्तियों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 11,60,000/- रूपये (ग्यारह लाख साठ हजार रूपये) अर्थदण्ड जमा कराया गया।

अंतर्राज्यीय राज्य के आरोपी – उड़ीसा – 03 महाराष्ट्र – 03 उत्तर प्रदेश – 03 उत्तराखण्ड – 01 पंजाब – 02 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे ‘‘निजात’’ अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों को लोगो को जागरूक करने तथा समस्त प्रकार के नशे को जड़ से समाप्त करने हेतु सहयोग करने की अपील भी की गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]