हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ने वाली है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम गुरुवार की शाम को अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई है। अरविंद केजरीवाल को आज ईडी के 9वें समन पर पेश होना था, लेकिन वह यहां नहीं पहुंचे थे।
दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं। उन्होंने केजरीवाल के आवास में जाने की कोशिश की, लेकिन बाहर खड़े सुरक्षा बलों ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल व उनके सचिव से फोन पर बात नहीं हो पा रही है। ऐसा लगता है कि ईडी ने उनके घर पर रेड की है। आज उनको गिरफ्तार किया जा सकता है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]