Holi 2024: होली को आने में बस कुछ दिन बचे हैं। ऐसे में देश के कई राज्यों में सरकारी दफ्तरों के साथ बैंकों में भी अवकाश रहेगा। अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे आज ही निपटा लें, क्योंकि बैंक अगले कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगे।
कब है होली?
इस साल देश में होली 25 मार्च (सोमवार) को मनाई जाएगी, जिसके चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी। बता दें कि दूसरे शनिवार और रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक, 22 मार्च को बिहार दिवस के चलते बिहार में बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद 23 मार्च को चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। 24 मार्च को रविवार की छुट्टी के बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं 25, 26 और 27 मार्च को होली के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में देश में अलग-अलग राज्यों में 22 मार्च से लेकर 29 मार्च तक बैंकों में अवकाश रहने वाला है।
जानें किस दिन बंद रहेंगे बैंक
नीचे दी गई बैंक की हॉलिडे लिस्ट आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक है:
22 मार्च 2024- बिहार दिवस के कारण पटना में बैंकों की छुट्टी
23 मार्च 2024- चौथा शनिवार (पूरे देश में बैंक की छुट्टी)
24 मार्च 2024- रविवार (पूरे देश में बैंक की छुट्टी)
25 मार्च 2024- होली (बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंकों की नहीं होगी छुट्टी)
26 मार्च 2024- होली या याओसांग डे के मौके पर भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक रहेंगे बंद
27 मार्च 2024- होली के कारण पटना में बैंक का रहेगा हॉलिडे
29 मार्च 2024- गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा।
31 मार्च को खुला रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि सरकारी लेनदेन में शामिल सभी बैंक 31 मार्च, 2024 (रविवार) को खुले रहेंगे। इसका मतलब है कि बैंक ईस्टर रविवार के दिन भी खुले रहेंगे, जो ईसाई समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण उत्सव है। बता दें कि आरबीआई का निर्देश केंद्र सरकार के उस अनुरोध के जवाब में आया है जिसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी सरकारी प्राप्तियों और भुगतानों का हिसाब वित्त वर्ष 2023-24 के भीतर किया जाए।
नेट बैंकिंग रहेगी चालू
बैंकों की लंबी छुट्टी होने के बावजूद ग्राहक नेट बैंकिंग के जरिए अपने बैंक से जुड़े काम निपटा सकते हैं। कैश ट्रांजैक्शन के लिए ग्राहक अपने नजदीकी एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
[metaslider id="347522"]