Lok Sabha Election 2024 : नामांकन फार्म लेने 25000 के सिक्के लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचा निर्दलीय प्रत्याशी

जबलपुर। नामांकन पत्र लेने पहुंचे लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी विनय चक्रवर्ती 25000 के सिक्के लेकर कलेक्टर पहुंचा। कलेक्ट्रे्ट तैनात किए गए रिटर्निग आफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देखकर थोड़ा असहज हो गए। फिर सहज भाव में कर्मियो से सिक्‍कों को गिनने के लिए कहा। फिर क्‍या था कर्मी सिक्‍के गिनने में जुट गए। इसके बाद नामांकन फार्म लिया।

ऑनलाइन डिजिटल सुविधा न होने के कारण परेशानी

नामांकन पत्र लेने के बाद विनय चक्रवर्ती बोले-ऑनलाइन डिजिटल सुविधा न होने के कारण मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा है। डिजिटल युग में आनलाइन व्‍यवस्‍था करनी चाहिए। नामांकन फार्म लेकर जा रहा हूंं, जिसको मैं एक-दो दिनों के अंदर समिट करने वाला हूं। आज मैं जब सुबह यहां पर फॉर्म लेने आया तो यहां पर ऑनलाइन डिजिटल सुविधा न होने के कारण मुझे परेशानी का सामना करना पड़ा। मैंने कुछ भारतीय मुद्रा बचा के रखी थी। सारे सिक्‍के को लेकर यहां आ या।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]