कोरबा 18 मार्च 2024 I नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों पर स्थापित कराए गए सभी वाटर एटीएम संचालित हो रहे हैं तथा निगम द्वारा इनमें नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए वाटर एटीएम की नियमित मानीटरिंग किए जाने तथा सभी एटीएम में पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
यह भी पढ़े : जिला कोरबा के ग्राम पंचायत पताढ़ी में गौ सेवा गतिविधि की बैठक हुई संपन्न
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विशेष कर ग्रीष्म ऋतु में शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के मद्देनजर विगत बर्षो से शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर वाटर एटीएम स्थापित कराए जाकर उनका संचालन किया जा रहा है ताकि विशेष कर ग्रीष्म ऋतु में राहगीरों व अन्य लोगों को शुद्ध पेयजल आसानी से प्राप्त हो सके, शहर के सी.एस.ई.बी.चौक, पुराने कोरबा शहर, टी.पी.नगर, बुधवारी, घंटाघर, आईटीआई चौक आदि स्थानों पर स्थापित एटीएम पूर्ण रूप से संचालित हो रहे हैं तथा इनमें नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है।
[metaslider id="347522"]