विनोद उपाध्याय
कोरबा/हरदीबाजार, 18 मार्च । छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम अंतर्गत दीपका परिक्षेत्र से लगा ग्राम पंचायत धतूरा में हरिहर छत्तीसगढ़ के तहत 20 हैकटेयर वन भूमि में 22 हजार नग वृक्ष लगाया गया था। जिसमें शिशु सिरस ,नीम, अमरूद, आंवला , बहेरा, जामुन, महुआ, आम सहित अन्य प्रकार के फलदार वृक्ष लगा हुआ है,जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दी गई और 20 हेक्टेयर भूमि पर लगा हरियर छत्तीसगढ़ के तहत पौधा जलकर जूल्स गया ।
इस ओर विभाग के द्वारा किसी प्रकार की जिम्मेदार को देखरेख के लिए व्यवस्था नहीं की गई । जो अभी तक वैसी ही हालत में पेड़ जली हुई है विभाग के द्वारा इस दिशा में उचित जांच करते हुए। लापरवाही बरतने वालों पर उचित करवाई करना चाहिए। जिससे आने वाले समय में हजारों लाखों रुपए की लागत से लगा वृक्ष की सुरक्षा हो सके और सरकार के द्वारा हरियर छत्तीसगढ़ का सपना साकार हो सके ।
[metaslider id="347522"]