Breaking : कोल इंडिया ने अनुषंगी कंपनियों को 31 मार्च तक रिटायर्ड कोयला कर्मियों को एरियर का भुगतान कर देने का आदेश

रायपुर,17 मार्च। रिटायर्ड कोयला कर्मियों की होली और भी रंगीन हो सकती है. सेवानिवृत्त कोयला कर्मियों को कोयला वेतन समझौता 11 के एरियर का भुगतान होली में या उसके पहले करने के आसार बन रहे हैं. कोल इंडिया ने अनुषंगी कंपनियों को 31 मार्च तक रिटायर्ड कोयला कर्मियों को एरियर का भुगतान कर देने का आदेश दिया है.

निर्धारित तिथि से 5 दिन पहले भुगतान की मांग

इधर, सेवानिवृत्त कोल कर्मियों ने कोल इंडिया प्रबंधन से अपील की है कि एरियर का भुगतान होली में ही कर दिया जाए. इससे उनकी होली अच्छे ढंग से मन सकती है. रिटायर्ड कोल कर्मियों की मांग है कि निर्धारित तिथि से 5 दिन पहले भुगतान कर दिया जाए.

इधर, सूत्रों के अनुसार प्रबंधन यह मानकर चल रहा है कि भुगतान करना कोई बड़ा मामला नहीं है. 15 हजार के आसपास सेवानिवृत कर्मी हो सकते हैं. प्रबंधन के सामने परेशानी यह है कि रिटायर्ड कर्मियों का एरियर अलग-अलग बनेगा. किसी का कुछ महीने का तो किसी का कुछ अधिक महीने का एरियर भुगतान करना होगा. सेवानिवृत्ति की अवधि से और एनसीडब्ल्यू 11 के लागू होने की तिथि के बीच की अवधि का एरियर भुगतान होना है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]