वुडबाल में बिलासपुर शहर की बेटी ने जीता गोल्ड, हांगकांग में करेंगी प्रदर्शन

बिलासपुर,15 मार्च । नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय वुडबाल प्रतियोगिता में शहर की बेटी पूजा साहू ने दो स्वर्ण पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम को पांच स्वर्ण पदक मिले। अब शहर की बेटी पूजा हांगकांग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगी। गांधी चौक के पास रहने वाली वुडबाल खिलाड़ी पूजा साहू ने बताया कि उनकी टीम नागपुर के आरटीएम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियाेगिता का आयोजन वुडबाल एसोसिएशन आफ इंडिया और महाराष्ट्र वुडबाल एसोसिएशन की ओर से किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने चार स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है।

यह भी पढ़े :Raipur Crime :विधवा महिला से लूट, घर में बंधक बनाकर पहले राड से की पिटाई, फिर लाखों के जेवर और कैश लूटकर भागे

टीम में पूजा साहू के साथ ही पूजा चौधरी, अनामिका शुक्ला, दुर्गा भोरहार, प्रज्ञा साहू, मनुप्रिया खेमका शामिल रहे। प्रतियोगिता के दौरान महिला डबल्स में पूजा साहू और मनुप्रिया को स्वर्ण पदक मिला। मिक्स डबल्स में अनामिका शुक्ला और देवेंद्र सिंह राठौर ने सिल्वर पदक जीता। इसमें पूजा और लोकेश को स्वर्ण पदक प्राप्त किया।