छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पश्चिम बंगाल के RSS प्रांत संघचालक से मारपीट की गई। साथ ही लूटपाट और अपहरण की कोशिश भी की गई। आजाद हिंद एक्सप्रेस के एसी बर्थ में बैठने को लेकर शहर के रसूखदार परिवार के 2 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। बुजुर्ग यात्री ने रायपुर जीआरपी में घटना की शिकायत की, जिसके बाद 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के पाठकपुड़ा बाकुरा में रहने वाले 67 साल के रविन्द्र नाथ बनर्जी एसी कोच बी-4 के बर्थ नंबर- 28 पर हावड़ा से नागपुर तक सफर कर रहे थे। दोपहर करीब 1.30 बजे ट्रेन जब बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तब 2 लोग उनके कोच में पहुंचे। उनके साथ कुछ बच्चे भी थे। बच्चे समर कैंप के लिए आजाद हिंद एक्सप्रेस से बाहर जा रहे थे।
बर्थ में बैठने और बैग हटाने को लेकर किया विवाद
दोनों ने RSS नेता रविन्द्र नाथ को बैग हटाने और बच्चों को बैठने के लिए जगह देने की बात कही, इसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों ने रविन्द्र नाथ के साथ गाली-गालौज और मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने उनका पर्स लूटने और ट्रेन से खींचकर अपहरण करने की भी कोशिश की। बुजुर्ग यात्री के शोर मचाने पर कोच में बैठे यात्रियों ने बीच-बचाव किया। जिसके बाद आरोपियों ने बुजुर्ग पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। जब ट्रेन रवाना होने लगी, तब दोनों ट्रेन से कूद कर भाग निकले। इसके बाद ट्रेन के रायपुर पहुंचने से पहले रविन्द्र नाथ ने अपने परिचितों को रेलवे स्टेशन बुला लिया। उन्होंने जीआरपी थाने में इसकी शिकायत की। लेकिन जीआरपी प्रभारी केस दर्ज नहीं कर रहे थे, जिस पर उन्होंने जमकर हंगामा मचाया। इसके चलते ट्रेन करीब आधे घंटे रायपुर स्टेशन पर खड़ी रही।
बड़े नेताओं ने किया हस्तक्षेप, डीजीपी के निर्देश पर केस दर्ज
इस दौरान रविंद्र नाथ ने संघ से जुड़े बड़े नेताओं को फोन लगाया। उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करते हुए डीजीपी को फोन किया, जिसके बाद GRP ने शून्य पर केस दर्ज किया। रविंद्र नाथ की शिकायत पर GRP ने बिलासपुर के जूनी लाइन निवासी आलोक अग्रवाल और लिंक रोड निवासी कुंतल खंडेलवाल के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 392, 363, 511, 34 के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही डायरी बिलासपुर GRP में भेजी गई है।
[metaslider id="347522"]