Airtel 839 Plan vs 869 Plan: डेटा से लेकर कॉलिंग बेनिफिट्स तक, कौन सा प्लान है बेहतर

नई दिल्ली। भारत में मुख्य रूप से तीन टेलीकॉम ऑपरेटर्स है, जिसमें एयरटेल का अपना एक स्थान है। ये कंपनी अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए अपने प्लान और अन्य फीचर्स को अपडेट करते रहते हैं। हाल ही में एयरटेल ने अपने एक नए 869 रुपये वाले प्लान को लॉन्च किया था। आपको बता दें कि ये कंपनी के 839 रुपये वाले प्लान के लगभग समान है। इन प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग जैसे कई अन्य फीचर्स मिलते हैं। ऐसे में कंपनी ने इस नए प्लान को क्यों पेश किया और इस दोनों प्लान में से कौन सा प्लान आपके लिए बेहतर है। इस सभी के बारे में हम आपको विस्तार से बताएंगे।

Airtel 869 रुपये वाले प्लान

  • हम सबसे पहले एयरटेल का 869 रुपये के प्लान के बारे में जानेंगे। इस प्लान के साथ आपको 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS/ की सुविधा मिलती है।
  • इसके अलावा इस प्लान के साथ आपको 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा, रिवार्ड्स मिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक जैसी सुविधाएं भी मिलती है।

Airtel 869 vs Airtel 839

बेनिफिट्स Airtel 839 प्लानAirtel 869 प्लान
डेटा2GB डेली डेटा, कुल 168GB डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा2GB डेली डेटा, कुल 168GB डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा
कॉलिंगअनलिमिटेड कॉलिंगअनलिमिटेड कॉलिंग
मैसेज प्रतिदिन  100 SMSप्रतिदिन 100 SMS
वैलिडिटी84 दिन84 दिन
OTT एयरटेल एक्सट्रीम प्ले ( 15+ OTT)डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन
अन्य बेनिफिट्स रिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिकरिवार्ड्समिनी सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24|7 सर्कल, मुफ्त हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक

इन दोनों प्लान में बस यही फर्क है कि 839 वाले प्लान के साथ आपको एयरटेल एक्सट्रीम प्ले का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जबकि 869 रुपये वाले प्लान में आप हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पाते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन प्लान को चुन सकते हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]