पंजाब एण्ड सिंध बैंक में हुई चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार

0 मोटरसायकल चोरी के फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता ।

कोरबा, 13 मार्च । पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले एवं विधि विरूद्ध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देष दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान एवं नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही किया जा रहा है।

सी कड़ी में दिनांक 25.02.2024 को प्रार्थी पंचराम पिता षिजलाल निवासी डिप्सीपारा नुनेरा थाना पाली जिला- कोरबा द्वारा थाना उपस्थित आकर लिखित षिकायत दिया गया शाम 06.30 बजे डूमरकछार बाजार गया था, अपने मोटरसायकल क्र. सीजी 12 एएल 6968 को बाजार के पास गोड़वाना कार्यालय के सामने खडा किया था जो बाजार करके वापस आने पर मोटरसायकल नहीं मिला, कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था, कि रिपोर्ट पर पु.स.केन्द्र चैतमा थाना पाली में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 93/2024 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबीर सूचना मिली कि गोपालपुर चैतमा के पास एक बिना नम्बर एचएफ डिलक्स मोटरसायकल में विसाहू राम एवं प्रमोद गोड़ नाम का दो व्यक्ति आया है, सूचना पर घेराबंदी कर पूछताछ करने पर अपना नाम विसाहू राम चौहान पिता रामायण सिंह चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी पोटापानी गडईहा पारा पुसके. चैतमा थाना पाली एवं दुसरा व्यक्ति ने अपना नाम प्रमोद गोड़ पिता गोविंद सिंह गोड़ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लाद चौकी कोरबी थाना पसान जिला-कोरबा होना बताया। दोनों आरोपी द्वारा दिनांक 17-18.12.2023 की दरम्यानी रात्रि को ग्राम कांजीपानी स्थित पंजाब एण्ड सिंध बैक का ताला तोड़कर एसीईआर कंपनी का मानिटर तथा दिनांक 25.02.2024 को डूमरकछार बाजार के पास से मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी के कब्जे से चोरी किए गये एक नग एसीईआर कंपनी का मानिटर एवं मोटरसायकल को बरामद किया गया तथा आरोपी को विधिवत प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। पूर्व में ग्राम कांजीपानी स्थित पंजाब एण्ड सिंध बैंक में हुए चोरी की घटना के संबंध में प्रार्थी संतोष एक्का की रिपोर्ट पर दिनांक अप.क्र. 490/2023 धारा 457, 380 भादवि. कायम कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी जो आज दोनों अपराध में आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]