0 कमला नेहरु काॅलेज में देखा गया पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडियाज टेकेड चिप्स फॉर विकसित भारत कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
कोरबा,13 मार्च । बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियाज टेकेड चिप्स फॉर विकसित भारत कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने करीब 1.25 लाख करोड़ के तीन सेमीकंडक्टर सुविधाओं की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यहां कोरबा के कमला नेहरु महाविद्यालय में भी देखा गया। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि आज का यह दिन ऐतिहासिक है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर नए कदम के साथ देश का हर भारतवासी इतिहास रच रहा है। उज्ज्वल भविष्य की ओर देश का यह एक मजबूत कदम है, जिसका कमला नेहरु महाविद्यालय परिवार भी साक्षी बनकर गौरवान्वित है।
कमला नेहरू काॅलेज के ई-क्लासरुम में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर के साक्षी बनते हुए अकादमिक, कार्यालयीन स्टाॅफ और विद्यार्थियों समेत समस्त काॅलेज परिवार ने भी लाइव प्रसारण देखा और वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक ओर देश में तेजी से गरीबी कम कर रहे हैं और दूसरी ओर भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का भी निर्माण कर देश को आत्मनिर्भर भी बना रहे हैं। आज युवा देख रहे हैं कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए, ग्लोबल सप्लाई चेन में अपनी दमदार दखल दर्ज कराने के लिए काम कर रहा है। इन प्रयासों से देश के नौजवानों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास से भरा युवा कहीं भी हो, वो अपने देश का भाग्य बदल देता है।
महाविद्यालय परिवार से प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर की अगुआई में वर्चुअल उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए प्राध्यापक-सहायक प्राध्यापक, कर्मचारियों और विद्यार्थी लाइव प्रसारण में पीएम मोदी को सुनते हुए इस महत्वपूर्ण अवसर पर भागीदार बने। लाइव प्रसारण कार्यक्रम के दौरान ई-क्लासरुम में उपस्थित रहे सहायक प्राध्यापकों में हिंदी की विभागाध्यक्ष डॉ श्रीमती अर्चना सिंह, भूगोल विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, वायके तिवारी, कॉमर्स विभागाध्यक्ष बीके वर्मा, हिंदी के सहायक प्राध्यापक टीव्ही नरसिम्हम, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष बृजेश तिवारी, फॉरेस्ट्री के विभागाध्यक्ष डॉ सुनील तिवारी, सूचना विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ श्रीमती बीना विश्वास, कॉमर्स विभाग के सहायक प्राध्यापक ओपी साहू, अंगेश सोनी, कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष अनिल राठौर, इतिहास की सहायक प्राध्यापक डॉ सुशीला कुजूर, श्रीमती मनीषा शुक्ला, श्रीमती अंकिता तिवारी, श्रीमती सीमा सोनी, एसके महतो व दुर्गाशंकर पटेल के साथ विधि कॉलेज के पूर्व प्राचार्य एचके पासवान, सहायक प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]