सारंगढ़-बिलाईगढ़, 13 मार्च 2024 / जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) की शासी परिषद की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सांसद गुहाराम अजगल्ले, विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी जांगड़े, विधायक बिलाईगढ़ श्रीमती कविता प्राण लहरे, रायगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, वन मण्डलाधिकारी गणेश यू आर, अपर कलेक्टर सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के सदस्यों ने राशि का उपयोग शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सिंचाई के लिए अधिक से अधिक उपयोग करने पर जोर दिया गया।
बैठक में सांसद महोदय, उपस्थित विधायकों के साथ-साथ जिला खनिज संस्थान न्यास के सदस्यों ने भी आवश्यक सुझाव दिए। कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के सुझाव को अमल में लाते हुए जिला खनिज संस्थान न्यास की राशि का उपयोग नियमानुसार जिले के विकास के लिए किया जायेगा।
बैठक में खनिज न्यास की नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मोनिका वर्मा ने बताया कि जिला खजिन संस्थान न्यास के पास उपलब्ध निधि का कम से कम 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता क्षेत्रों में उपयोजित करने का प्रावधान हैं। इसके अतंर्गत उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के तहत पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, स्वास्थ्य देख-भाल, शिक्षा, कृषि एवं अन्य संम्बद्ध गतिविधियां, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्ध एवं निशक्तजन के कल्याण, कौशल एवं विकास एवं रोजगार, स्वच्छता, सतत् जीविकोपार्जन के अलावा जन कल्याण के कार्यो के लिए इस राशि का उपयोग किया जायेगा। इसी तरह न्यास के शेष 40 प्रतिशत राशि को अन्य प्राथमिकता वालें क्षेत्रों में उपयोजित किये जाने का प्रावधान है।
इसके अतंर्गत न्यास के 40 प्रतिशत राशि का उपयोग अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के अतंर्गत भौतिक अधोसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा एवं जल विभाजक विकास, सार्वजनिक परिवहन, युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा मूलभूत सुविधाओं के लिए किया जायेगा। बैठक में नंदनी वर्मा अजय गोपाल जिला शिक्षा अधिकारी एसएन भगत, सीएमएचओ डॉक्टर एफ आर निराला उपसंचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, खनिज अधिकारी एचडी भारद्वाज एसडीओ पीडब्ल्यूडी विग्नेश कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सारंगढ़ जनपद पंचायत संजू पटेल, बरमकेला मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रज्ञा यादव विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरेश चौहान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एसडीओ कमल कंवर, ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी एसडीओ शैलेंद्र वर्मा, बीके खांडेकर, सारबिला अकादमी के समन्वयक सत्यम बसंत, पीडब्ल्यूडी के तकनीकी अभियंता खुशीराम नायक उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]