क्रैश हुआ तेजस, पायलट सुरक्षित

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का हल्का लड़ाकू विमान तेजस क्रैश हुआ है। हालांकि, हादसे में पायलट के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे के दौरान पायलट विमान से इजेक्ट हो गया।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना रेगिस्तानी क्षेत्र में घटी है। दुर्घटना की वजह का पता नहीं चल सका है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

हादसे के बाद वायुसेना की तरफ से बयान आया है। वायुसेना ने बताया कि एक हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस आज एक ट्रेनिंग के दौरान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया।

100 किमी दूर पीएम मोदी का कार्यक्रम
बता दें कि जैसलमेर से करीब 100 किमी दूर पोखरण में युद्धाभ्यास चल रहा है। युद्धाभ्यास को ‘भारत शक्ति’ नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी शिरकत की।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]