गारमेंट फैक्ट्री में 300 सिलाई मशीन ऑपरेटरों की आवश्यकता

बीजापुर,12 मार्च  जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा महिलाओं को सशक्तिकरण एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिले में बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री खोला गया है। फैक्ट्री में काम करने हेतु 300 सिलाई मशीन आपरेटरों की आवश्यकता है। इच्छुक महिला उम्मीदवारों को 01 माह का सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा, प्रशिक्षण पश्चात कार्य प्रदर्शन के आधार पर गारमेंट फैक्ट्री द्वारा मानदेय प्रदाय किया जाएगा।

इच्छुक उम्मीदवार 13 मार्च 2024 को सामुदायिक भवन भैरमगढ़, 14 मार्च को उसूर के नया बस स्टैण्ड आवापल्ली एवं भोपालपटनम के सांस्कृतिक भवन नगर पंचायत भोपालपटनम अथवा 15 मार्च को बीजापुर के कार्यालय जनपद पंचायत बीजापुर में सुबह 10ः30 बजे से आयोजित विकास खण्ड स्तरीय मोबलाईजेशन काऊंसलिंग कैम्प सह रोजगार/लोन मेला में उपस्थित होकर अपना दस्तावेज जमा कर सकते हैं। दस्तावेज में दो नग पासपोर्ट साईज फोटो, अंतिम कक्षा उर्त्तीण प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ आधारकार्ड एवं निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा।