बंद खदान में बने दलदल में गिरी तीन साल की मासूम, बच्ची को गिरता देख मां ने भी लगा दी छलांग, फिर हुआ…

ग्वालियर। शहर के पास बरा गांव की बंद खदान में बने दलदल में तीन साल की मासूम गिर गई। बच्ची को दलदल में गिरता देख उसे बचाने के लिए मां ने भी दलदल में छलांग लगा दी और वो भी दलदल में फंसने लगी। हालांकि मां को बचा लिया गया। लेकिन बच्ची को नहीं बचाया जा सका। गांव के लोगों ने पुलिस ने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजने लगी। लेकिन स्वजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

घटनाक्रम के मुताबिक बरा गांव में बंद खदान में पानी भरने से दलदल की स्थति बन गई हैं। गांव की तीन साल की बच्ची खेलते खेलते दलदल में जा गिरी और दलदल में समा गई। जैसे ही बच्ची के दलदल में गिरने की जानकारी उसकी मां काे चली तो वैसे ही उसने भी बेटी को बचाने खदान में छलांग लगा दी। दलदल में मां भी धंसने लगी। इसके बाद आसपास के लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर चेन बनाई और मां को बचाया। तकरीबन बीस मिनट तक दलदल में बच्ची को तलाश किया गया तब उसकी फ्राक हाथ में आती है। तब कहीं बच्चे के शव को बाहर निकाला जा सका। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्र के पार्षद सहित कई लोग पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजने लगी। लेकिन परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]