नई डिजाइन में जेवर बनाने के नाम पर तीन महिलाओं से ठगी, आरोपित की तलाश जारी

सिवनी। तीन महिलाओं ने इनाम में बर्तन पाने के लालच में अपने कीमती जेवर गंवा दिए। मामला लखनवाड़ा थाना अंतर्गत हरहरपुर गांव में सामने आया है जहां पर महिलाएं ठगी का शिकार हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार एक अज्ञात महिला हरहरपुर गांव पहुंची।

यहां पर उसने सुकमनी बाई चंद्रवंशी, वैजंती और सुषमा नाम की महिलाओं को पुराने जेवरों को नई डिजाइन में बनाकर देने और उसके बदले में इनाम के तौर पर बर्तन देने का झांसा दिया। तीनों महिलाएं उसके भरोसे में आ गई और तीनों ने अपने पुराने जेवर दे दिए। अज्ञात महिला दूसरे दिन जेवर लाने की बात कहकर चली गई लेकिन वह दोबारा नहीं आई। तब महिलाओ को ठगी की एहसास हुआ तब उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।

तलाश में जुटी पुलिस

आरोपित महिला सुकमती से एक तोला सोने की झुमकी, पैंडल, आधा किलो चांदी की पायल, 10 तोला चांदी की पैर पट्टी, वैजंती बाई से सोने का लॉकेट और सुषमा की चांदी की पायल लेकर भाग गई। पुलिस ने धारा 420, 34 का मामला दर्ज कर फरार महिला की तलाश शुरु कर दी है।