Beauty Tips : बेसन में मिलाकर लगाएं ये चीजें, घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार…

Beauty Tips : हर कोई चेहरे पर निखार लाने के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपनाता है. जिसमें से एक बेसन भी है. लेकिन इसमें कुछ चीजें मिलाकर लगाने से आपको घर पर ही बिल्कुल पार्लर जैसा निखार मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं इस फेस पैक को बनाने का सही तरीका और इसके फायदों के बारे में –

  • 2 चम्मच बेसन में टमाटर का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. फिर इसे चेहरे पर 10 मिनट लगाए रखने के बाद इसे छोड़ दें. झुर्रियों और दूसरी एंटी-एजिंग समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • 2 बड़े चम्मच बेसन, ½ बड़ा चम्मच नींबू का रस, एक चुटकी हल्दी, जरूरत के मुताबिक दही लेकर इस सबको मिला लें. इस पैक को चेहरे पर 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद धो लें और मॉइस्चराइजर लगाएं. ये डार्क स्पोर्ट को कम करने में मदद कर सकता है.
  • आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए 1 ग्रीन टी बैग गर्म पानी में डालें. फिर उसे ठंडा होने के बाद उसमें बेसन मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए 15 मिनट का समय दें. फिर पानी से चेहरा साफ कर लें.
  • ड्राई स्किन वालों के लिए बेसन का पेस्ट एक बेहतरीन ऑप्शन हैं. इसे बनाने के लिए एक पके केले को अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें दूधा या फिर गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स करें. इस फेस पर लगाएं और कुछ मिनट बाद चेहरे धो कर मॉइस्चराइजर लगाएं.
  • टैनिंग की समस्या से राहत पाने के लिए 2 चम्मच बेसन में संतरे का जूस मिलाकर पेस्ट बनाएं. फिर इसे 30 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें. बेहतर रिजल्ट पाने के लिए इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]