परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 267वीं जयंती गुरु पर्व कोरबा जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत पहंदा में बड़े उल्लास के साथ मनाया गया

कोरबा, 10 मार्च । परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 267 वी जयंती गुरु पर्व कोरबा जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत पहंदा में बड़े उल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में जैतखंभ के समक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े रवि खूटे बी एल निराला आत्माराम पन्ना प्रवीण ओगरे लखन लहरे के साथी समस्त आगंतु अतिथियो के द्वारा पूजा अर्चना की गई ।

तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम हुआ यह आयोजन दो दिवसीई था जिसमें दुसरा दिवस पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम पुरस्कार 21000 दुसरा 15000 तीसरा 11000 के साथ ही अन्य समस्त आगंतुकपंथी दल को सांत्वना पुरस्कार देकर आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सतनामी समाज ही नहीं अपितु ग्राम पंचायत के सभी वर्ग सभी समुदाय के युवा साथियों का विशेष सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम देर रात तक संचालित हुआ और अंत में प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पंथी नर्तक दल को समिति द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीराम जांगड़े ने अपनी उद्बोधन में उपस्थित संत समाज से निवेदन किया कि हम सभी परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के दिखाए हुए मार्ग पर चलें साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान कराये तभी हमारा समाज जिला एवं प्रदेश का विकास संभव है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपनी पुत्रीयो को और अधिक से अधिक शिक्षा प्रदान करना है क्योंकि वह दो परिवार का मान सम्मान बढ़ती है एक तो मैंके एवं दूसरा ससुराल कार्यक्रम को सफल आयोजन समिति के प्रमुख रेशम लाल रात्रे व सलीम के साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य युवा साथियों का विशेष सराहनीय योगदान रहा।