मशीन में पैर फंसने से मजदूर की मौत, स्वजनों ने फैक्ट्री के बाहर किया हंगामा

मालनपुर। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित फैक्ट्रियों में लापरवाही के चलते श्रमिकों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार रात 10.30 सूर्या हाई मास्क फैक्ट्री में काम करते समय अापरेटर ने अचानक मशीन चालू कर दी। जिससे एक श्रमिक का पैर उसमें उलझ गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रबंधन ने इलाज के लिए एंबुलेंस से घायल को बिरला अस्पताल ग्वालियर भेजा। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह स्वजनों ने फैक्ट्री के बाहर शव रखकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही गोहद विधायक केशव देसाई, एएसपी संजीव पाठक सहित मालनपुर, एंडोरी, गोहद चौराहा और मौ थाना पुलिस मौके पर पर पहुंच गई। प्रबंधन ने मृतक की पत्नी को छह लाख रुपये का चेक, 10 हजार रुपये अंत्येष्टि सहायता, पत्नी को पेंशन और बेटे को नौकरी देने का आश्वासन दिया। तब स्वजन माने और शव लेकर गांव के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय दशरथ जाटव पुत्र फोदीराम जाटव निवासी रमले का पुरा थाना बागचीनी मुरैना मालनपुर स्थित सूर्या हाई मास्क फैक्ट्री में मिल लूपर मशीन पर श्रमिक था। शुक्रवार को दशरथ जाटव मशीन नंबर देा पर काम कर रहा था। 10.30 बजे आपरेटर ने अचानक मशीन चालू कर दी। श्रमिक मशीन की चपेट में आ गया और पैर बुरी तरह जख्मी हो गया। प्रबंधन ने एंबुलेंस से तुरंत श्रमिक को इलाज के लिए बिरला अस्पताल में भेजा। यहां इलाज के दौरान श्रमिक की मौत हो गई। सुबह स्वजन ट्रैक्टर और चार पहिया से फैक्ट्री के बाहर जमा हो गया और हंगामा करने लगे।

विधायक-एएसपी सहित चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

हंगामे की सूचना मिलते ही गोहद विधायक केशव देसाई, एएसपी संजीव पाठक, एसडीओपी सौरभ कुमार, मालनपुर टीआइ विश्वदीप सिंह परिहार, मौ टीआइ डा. संतोष यादव, एंडोरी और गोहद चौराहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्वजन 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। प्रबंधन और अधिकारियों की समझाइश दी। इसके बाद प्रबंधन ने छह लाख रुपये का चेक मृतक की दिव्यांग पत्नी गीता को दिया। साथ ही 10 हजार रुपये की अंत्येष्टि सहायता, मृतक की पत्नी को पेंशन और बेटे राहुल को नौकरी देने का प्रबंधन ने आश्वासन दिया है।

फैक्ट्री में काम करते समय एक श्रमिक की मौत हो गई थी। प्रबंधन द्वारा घायल को इलाज के लिए बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। स्वजनों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही बेटे को पिता की जगह नौकरी देने की बात प्रबंधन ने कही है।

संजीव पाठक, एएसपी भिंड

मशीन के चपेट में आने से श्रमिक का पैर जख्मी हो गया था। ब्लड बहने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। स्वजनों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही बेटे को नौकरी दी जाएगी।

मुकुल चतुर्वेदी, जीएम सूर्या रोशनी लिमिटेड मालनपुर।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]