कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने गंभीर अपराध की जांच में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिला पुलिस के जवान सुधांशु को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

कोरबा, 10 मार्च। कर्तव्य के प्रति समर्पण, कार्यकुशलता, तत्परता, साहस और अपराध की वजह को भांपने की कला ही एक योग्य पुलिसकर्मी की पहचान होती है। जिनके बूते आम नागरिक अपने घर-परिवार और शहर के महफूज होने का भरोसा दिल में लेकर चैन की नींद सो सकता है। ऐसी ही योग्यता का परिचय देते हुए जिला पुलिस के होनहार जवान सुधांशु शर्मा ने गंभीर अपराध की जांच में उत्कृष्ट भूमिका निभाते हुए उसे सुलझाने में अपनी टीम को सफलता दिलाई। अफसरों के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश को फॉलो करते हुए उन्होंने वह किया, जिसकी एक निष्ठावान पुलिसकर्मी से अपेक्षा की जाती है।

उनके कार्य और अपराध की जांच में उत्कृष्ट सहभागिता के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने उन्हें प्रशस्ती प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत और सम्मानित किया है। उल्लेखनीय होगा कि सुधांशु शर्मा ड्यूटी के अपने व्यस्त कार्य के साथ फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखते हैं। इसके लिए वे नियमित तौर पर बैडमिंटन की भी प्रैक्टिस करते हैं। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के सदस्य श्री शर्मा ने कई प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खेल में भी जिले को गौरवान्वित किया है। उनके सम्मान से जिला पुलिस के साथियों और बैडमिंटन एसोसिएशन ने भी हर्ष प्रकट किया है।