लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ी Anupriya Patel की सुरक्षा, Y की जगह अब Z कैटगरी घेरे में रहेंगी

मिर्जापुर I लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनुप्रिया को अब Z कैटगरी की सुरक्षा दी है। पहले उनके पास Y श्रेणी की सुरक्षा थी। Z कैटगरी में 22 सुरक्षाकर्मी अनुप्रिया पटेल की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इनमें छह एनएसजी कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी शामिल रहते हैं। Z प्‍लस के बाद Z कैटगरी दूसरे नंबर की सुरक्षा होती है। दिल्‍ली पुलिस, आईटीबीपी और सीआरपीएफ जवानों की तरफ से यह सुरक्षा कवर वीआईपी को मिलता है।

गौरतलब है कि अनुप्रिया पटेल अपना दल सोनेलाल की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हैं। अपना दल एनडीए का हिस्‍सा है। 2019 लोकसभा चुनाव में अपना दल को दो सीटें मिली थीं और दोनों पर जीत हासिल हुई थी। 2024 चुनाव के लिए भी चर्चा चल रही है कि अपना दल को एक बार फिर 2 सीटें दी जा सकती हैं। अपना दल के पास अभी मिर्जापुर और सोनभद्र लोकसभा सीट है। संभावना जताई जा रही है कि ये दोनों सीटें एक बार फिर अनुप्रिया के खाते में जा सकती है।

नरेंद्र मोदी सरकार में स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से एमबीए किया हुआ है। अनुप्रिया पटेल के पति आशीष सिंह यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। मां कृष्‍णा सिंह और बहन पल्‍लवी पटेल से अदावत के चलते अनुप्रिया पटेल अक्‍सर चर्चा में बनी रहती हैं। लोकसभा चुनाव से पहले अनुप्रिया की सुरक्षा बढ़ाने के फैसले को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। इसको सियासी नफा और नुकसान के एंगल से देखा जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]