KVS Admission 2024 : कक्षा 1 के लिए 1 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, जानें आयु सीमा सहित अन्य डिटेल्स….

KVS Class 1 Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने आज घोषणा की कि शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 1 अप्रैल से सुबह 11 बजे शुरू होगी। जिसके बाद पैरेंट्स अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स- kvsagathan.nic.in और kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

नोटिफिकेशन के मुताबिक एडमिशन का पत्र पांच खंडों में विभाजित किया गया है, प्रत्येक को एक अलग टैब के तहत डिजाइन किया गया है। जिसमें विभिन्न अनुभाग/टैब शीर्षक हैं। पैरेंट्स इन टैब में बेसिक जानकारी जैसे- माता-पिता का विवरण, स्कूलों की पसंद, दस्तावेज़ अपलोड करें, घोषणा और सबमिट करें आदि भरना होगा।

आवेदन के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स पड़ेगी जरूरत

  • एक वैध मोबाइल नंबर
  • एक वैध ईमेल
  • प्रवेश लेने वाले बच्चे की एक डिजिटल फोटो या स्कैन की गई तस्वीर (अधिकतम 256KB आकार की JPEG फ़ाइल)
  • बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की एक स्कैन कॉपी (अधिकतम 256KB आकार की JPEG या PDF फ़ाइल)
  • यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के तहत आवेदन कर रहे हैं तो सरकारी प्रमाण पत्र का विवरण
  • माता-पिता/दादा-दादी का स्थानांतरण विवरण जिनकी सेवा क्रेडेंशियल का उपयोग आवेदन में किया जाएगा
  • फॉर्म तभी माना जाएगा सक्सेस, जब पोर्टल से मिलेगा सबमिशन कोड
  • पैरेंट्स इस बात का ध्यान दें कि संगठन में आवेदन को सबमिट तब तक नहीं माना जाएगा, जब तक उन्हें ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल से आवेदन सबमिशन कोड प्राप्त नहीं होगा। सिंगल गर्ल चाइल्ड श्रेणी में प्रवेश के लिए पैरेंट्स को संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करना होगा।

आयु सीमा


केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चों को 6 साल होना अनिवार्य है। आयु की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी। वहीं, बच्चे की आयु 8 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। केवी नए एडमिशन में एससी वर्ग के लिए 15 फीसदी, एसटी वर्ग के लिए 7.5 फीसदी और ओबीसी के लिए 27 फीसदी सीटें आरक्षित रहेंगी।