आर्यावर्त बैंक ने किया महिलाओं का सम्मान

आज 8 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के परिसर में समाज के विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हाथरस की शोभायात्रा में सम्मिलित सभी महिलाओं का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।


इस अवसर पर जिला क्षय रोग चिकित्सालय हाथरस में तैनात चीफ फार्मासिस्ट श्रीमती शची सिंह ने महिलाओं की प्रगति के बारे में और बताया और कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बात है कि देश के प्रथम नागरिक के रूप में आज मातृशक्ति ही सुशोभित है । उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर सभी मातृशक्ति को उनकी उन्नति के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विधिक रूप से उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया इसके उपरांत क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के कार्मिक विभाग की अधिकारी कुमारी दीक्षा मेश्राम ने अपने संबोधन में कहा कि आज जीवन और समाज के हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान दे रही है और कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां महिलाओं की भागीदारी न हो उद्योग , कृषि , नौकरी, अंतरिक्ष और पर्यटक आदि सभी क्षेत्रों में उन्होंने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है।


आर्यावर्त बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस की ओर से सभी अतिथि महिलाओं का पुष्प माला से सम्मान किया गया और उन्हें मातृशक्ति वंदन के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।