उपमुख्यमंत्री ने भगवान नरनारायण की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की
जांजगीर-चांपा, 3 मार्च 2024/ जांजगीर चांपा जिले के माता शबरी की नगरी शिवरीनारायण में तीन दिवसीय शिवरीनारायण मेला महोत्सव का शुभारंभ आज महंत लाल दास महाविद्यालय स्थित मैदान में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने किया। तीन दिवसीय मेला महोत्सव 3 मार्च से 5 मार्च तक आयोजित होगा ।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भगवान नरनारायण मंदिर पहुँच कर भगवान नरनारायण की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की । उपमुख्यमंत्री श्री साव ने भगवान नरनारायण , सरस्वती माता ,छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया । उन्होंने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति व सभ्यता बहुत ही गौरवशाली रही हैं। वेद पुराण व प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ का उल्लेख मिलता है। छत्तीसगढ़ की धरती धार्मिक, आध्यात्मिक व पौराणिक रूप से समृद्ध रही है इसमें शिवरीनारायण का महत्वपूर्ण स्थान है।
शिवरीनारायण छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है यहाँ लगने वाला माघ पूर्णिमा का मेला अपनी विशेषताओं के लिए जाना जाता है।उन्होंने उपस्थित नागरिकों को माघी मेला की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक श्री नारायण चंदेल ने की । श्री चंदेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा महानदी के तट पर विराजमान है ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी शिवरीनारायण। उन्होंने अपने संबोधन में शिवरीनारायण मेले के पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के बारे में बताया ।
शिवरीनारायण महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम स्थल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। शिवरीनारायण महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास, पूर्व विद्यायक श्री खिलावन साहू , गुलाब सिंह चंदेल,श्रीमती कमलेश जांगड़े , संतोष अग्रवाल, गोपाल दास महाराज , संजय अग्रवाल , संतोष लहरे,श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी ,श्रीमती प्रीति देवी सिंह, अमर सुल्तानिया, प्रशांत सिंह ठाकुर, कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी, आमजन उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]