2000 रुपये के नोट पर बड़ा अपडेट, RBI ने बताया- कितने नोट अभी बैंकिंग सिस्टम में वापस आने हैं

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, जिसे पिछले साल चलन से बाहर कर दिया गया था। केंद्रीय बैंक का कहना है कि 29 फरवरी 2024 तक 2000 रुपये के कुल 97.62 फीसदी नोट वापस आ गए हैं। अब सिस्टम में सिर्फ 8470 करोड़ की वैल्यू के 2000 रुपये के नोट मौजूद हैं।

RBI ने 19 मई 2023 को ऐलान किया था कि वह देश में सबसे बड़े करेंसी नोट यानी 2000 रुपये के नोट को बंद करके सर्कुलेशन से बाहर कर रहा है। रिजर्व बैंक ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत यह फैसला किया था। इस नोट को बदलने के लिए 7 अक्टूबर 2023 तक की मोहलत की दी गई थी, जो देश के सभी बैंकों की शाखाओं में उपलब्ध थी।

हालांकि, अब सामान्य बैंकों और दूसरी जगहों पर 2000 के नोटों को बदलने की सुविधा बंद हो गई है। अगर किसी को 2000 के नोट एक्सचेंज करने हैं, तो उसे नोटों को डाक के जरिए RBI के किसी ऑफिस में भेजना पड़ेगा।

कब शुरू हुए थे 2000 रुपये के नोट

रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को नवंबर 2016 में जारी किया था। उस वक्त सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला किया था। 1000 रुपये का नोट उस वक्त सबसे बड़ी करेंसी थी, जिसकी जगह 2000 रुपये के नोट ने ली थी।हालांकि, RBI ने वित्त वर्ष 2018-19 में 2000 रुपये के नोटों की छपाई भी बंद कर दी और मई 2023 में इसे चलन से बाहर कर दिया गया। अब 500 रुपये का नोट सबसे बड़ी करेंसी है।