कोरबा,29 फरवरी। इन दिनों गेवरा कॉलोनी में रहने वाले एसईसीएल कर्मचारियों का परिवार एक कुत्ते से परेशान हैं जो अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को काटकर घायल कर चुका है। इनमें से कुछ एसईसीएल के विभागीय अस्पताल एनसीएच हॉस्पिटल में तो कुछ सरकारी अस्पताल में इलाज कराया है। यहां के लोगों की मानें तो कुत्ता पागल हो गया है और वह लोगों को मौका पाते ही अपना शिकार बना रहा है।
ऊर्जा नगर गेवरा निवासी संजय सिंह ने बताया कि जब वह अपने घर से लगे दुकान में था तो कुत्ता घुस आया और घर में मौजूद दो बच्चों को शिकार बनाया और दोनों को घायल कर दिया। सारिका यादव ने बताया कि कॉलोनी में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। इस कारण बच्चों को साथ में बाजार लेकर जाने से भी डर बना रहता है। प्रगति नगर निवासी ऋतुराज के 7 वर्षीय बेटे कुणाल को भी कुत्ते ने अपना शिकार बना चुका है। कुत्ता के काटने से घायल तीन लोगों को एनसीएच हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। क्षेत्र के लोगों ने पालिका प्रशासन से डॉग पॉलिसी बनाने की मांग की है।
[metaslider id="347522"]