शाहजहांपुर । यूपी के शाहजहांपुर में छात्रों से भरी एक वैन पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे 4 छात्रों की मौत हो गई है और आधा दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानवर को बचने के बाद यह हादसा हुआ है। घटना थाना कांट क्षेत्र के जरवन गांव के पास की है। यूको वैन में सवार होकर हाई स्कूल के छात्र और छात्राएं जैतीपुर थाना क्षेत्र के लटूरी सिंह इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि वैन के सामने अचानक आवारा जानवर आ गया, उसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में पेड़ से टकरा गई।
हादसे में हाईस्कूल के दो छात्रों और दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। चीख पुकार के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को किसी तरह से वैन से बाहर निकाला गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मामले में एसपी सिटी संजय कुमार का कहना है कि सुबह स्टूडेंट्स परीक्षा देने जा रहे थे। वैन का टायर बस्र्ट हो जाने की वजह से हादसा हुआ है. दो छात्र और दो छात्राओं की मौत हुई है. 6 छात्र घायल है। वैन में 10 छात्र-छात्राएं सवार थे. घायलों का उपचार किया जा रहा है।
[metaslider id="347522"]