Bilaspur Crime :अत्यधिक आवाज में डीजे बजाने पर संचालक पर की गयी कार्यवाही

बिलासपुर,26 फरवरी I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था कि अत्यधिक तेज आवाज में डीजे चलाने वालों पर कार्यवाही किया जावे, के परिपालन में दिनांक 25.02.2024 को रात्रि में जरिये मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम सरैहापारा पहंदा में डीजे संचालक अत्यधिक तेज आवाज में डीजे चला रहा है,की सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ एवम गवाहान के मौका पहुचकर डीजे संचालक को अत्यधिक आवाज में डीजे बजाने की अनुमति या वैध दस्तावेज प्रस्तूत करने हेतु नोटिस दिया गया जो डीजे बजाने के संबंध में कोई अनुमति या वैध कागजात प्रस्तुत नही करने पर अनावेदक डीजे संचालक तुलसी कुमार कैवर्त, पिता कौशल प्रसाद, उम्र 23 वर्ष, निवासी लखराम, थाना रतनपुर जिला, बिलासपुर के पेश करने पर एक सेट डीजे साउंड तथा एम्पलीफायर को जप्त कर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्र.आर. प्रीतम सिंह, आर.सत्येन्द्र सिंह, विजयेंद्र कोल , कौशल बिंझवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम आरोपी – तुलसी कुमार कैवर्त पिता कौशल प्रसाद कैवर्त उम्र 23 वर्ष निवासी लखराम थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छ.ग.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]