PM Modi ने किया रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्‍यास, कहा- दशकों तक रेलवे को स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 554 रेल परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इृसमें अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास व ओवर ब्रिजों, अंडरपास का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव सीहोर में शामि‍ल हुए। मध्‍य प्रदेश के अन्‍य स्‍थानों पर भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोज‍ित किए गए। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में वर्चुअल शाम‍िल हुए ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत ने छोटे-छोटे सपने देखना छोड़ दिया है। हम बड़े सपने देखते हैं और पूरे करने के लिए दिनरात एक कर देते हैं। यही संकल्प इस विकसित भारत, विकसित रेलवे कार्यक्रम में दिख रहा है।

पीएम ने आगे कहा कि देश में तेजी से काम हो रहा है। आज एक साथ रेलवे से जुड़ी दो हजार से अधिक परियोजनाओं का शिलान्‍यास-लोकार्पण हुआ है। अभी तो इस सरकार के तीसरे टर्म की शुरुआत जून से शुरू होने वाली है। अभी से जिस स्‍पीड से काम हो रहा है। वो सबको हैरत में डालने वाला है।