आज PM मोदी करेंगे “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत कोरबा रेलवे स्टेशन के कायाकल्प शिलान्यास व लोकार्पण 

कोरबा 26 फरवरी। विकसित भारत का विकसित रेल के अंतर्गत देश में रेल विकास के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिलासपुर मंडल के 25 फाटकों में 673.88 करोड़ रुपए की लागत से रोड ओवरब्रिज व 181.66 करोड़ रुपए की लागत से 15 स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। जिसमें कोरबा रेलवे स्टेशन व उरगा आरओबी शामिल है।


अमृत भारत सटेशन योजना के तहत स्टेशनों में आधुनिक यात्री सुविधा उपलब्ध कराए जाने की योजना है। इस योजना कोरबा रेलवे स्टेशन के पहुंचने के लिए चौड़े रोड का निर्माण, आकर्षण प्रवेश द्वार, सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया, गार्डन व सौंदर्यीकरण, स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी, बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा डिजाइनर साइनेजेस, अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण, अतिरिक्त शौचालय का निर्माण कायाकल्प में शामिल है। भव्य प्रतीक्षालय का निर्माण, महिलाओं व दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराना जैसे अनेक कार्य किए जाएंगे है। उरगा -भैसमा समपार रेल ओवरब्रिज से आवागमन करने वाले सड़क मार्ग के मुसाफिरों तथा वाहनों आदि को दुर्घटना मुक्त निर्बाध गति एवं सुरक्षा के साथ सड़क यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी।

उरगा-हाटी मार्ग में समपार फाटक बंद होते ही भारी वाहनाें की कतार लग जाती थी। ओवर ब्रिज के अस्तित्व में आने से भैंसमा से उरगा रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले लगभग 20 गांवां के यात्रियों को आसानी होगी। विद्यार्थी, व्यवसायी के अलावा आम राहगीरों के लिए यह ओवर ब्रिज सुविधा की सौगात लेकर आई है। लोकार्पण कार्यक्रम के लिए रेलवे स्टेशन में विशेष साज सज्जा की जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों के अलाव रेल विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]