NTPC कोरबा द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना प्रभावित ग्राम झोरा में तीन दिवसीय महिलाओं के लिए प्रोजेक्ट पवित्र का कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा, 25 फरवरी । एनटीपीसी कोरबा द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना प्रभावित ग्राम झोरा में तीन दिवसीय महिलाओं के लिए प्रोजेक्ट पवित्र का कार्यक्रम चलाया गया। सी एस आर एनटीपीसी कोरबा और व्यक्तित्व विकास केन्द्र कोरबा (आर्ट ऑफ लिविंग) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रोजेक्ट पवित्र के समापन समारोह दिनांक 24.02.24 को संपन्न हुआ, जिसमें श्रीमति कस्तूरी मैत्रा मैडम, कार्यकारी अध्यक्षा मैत्री महिला समिति एनटीपीसी कोरबा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं जिसके निदान वा राहत के उपाय बताये गये. साथ ही महिलाओं को योग आसन ,मुद्रा , भस्त्रिका,मेडिटेशन का अभ्यास कराया गया.शिविर में लगभग 70 महिलाएं लाभान्वित हुए।

कार्यकारी अध्यक्षा मैत्री महिला समिति श्रीमति कस्तूरी मैत्रा मैडम ने अपने उदबोधन में सभी महिलाओं को शिविर में सिखाये गये नियमों का नियमित पालन करने हेतु प्रेरित करते हुए सभी की उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। अपने सामाजिक कल्याण शाखा मैत्री बंधन के तहत मैत्री महिला समिति द्वारा शिविर में उपस्थित सभी महिलाओं को स्वच्छता किट प्रदान किया गया।

शिविर में मैत्री महिला समिति के महासचिव श्रीमती रेखा श्रीवास्तव ने भी उपस्थित सभी महिलाओं को शिविर में शामिल होने के लिए धन्यवाद देते हुए उन सभी लोगों के लिए हमेशा कल्याणकारी कार्य करने हेतु आश्वासन दिये।

उक्त कार्यक्रम में मैत्री महिला समिति के उपाध्यक्षा श्रीमती भट्टाचार्य मैडम, श्रीमती साठे मैडम, वेलफेयर सचिव श्रीमती पांडा मैडम एवं श्रीमती भोई मैडम , सी एस आर के प्रतिनिधि , व्यक्तित्व विकास केन्द्र के प्रशिक्षक , गांव के पंच-सरपंच सहित गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित रहे।