GPM: मुरुम खदान धंसने से मलबे में दबे तीन युवक, एक की मौत, 2 घायल

गौरेला, 20 मई 2024। GPM जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. मुरुम की अवैध खदान ढहने से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. यह पूरा मामला गौरेला थाना का है.

गौरेला थाना के दर्री क्षेत्र में तालाब बनाने के लिए निकाली गये मुरुम से पहाड़ नुमा मुरुम की खदान निर्मित हो गई थी. जहाँ से आसपास के गांव के लोग अपने इस्तेमाल के लिए मुरूम खोदकर ट्रैक्टर में भरकर ले जा रहे थे. यहाँ पिछले तीन दिनों से मृतक दिनेश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मुरुम खोदकर ले जा रहा था.

वहीं आज सुबह जब इस पहाड़ नुमा खदान से मुरुम को खोदने के लिए दिनेश वहां उतरा तो मुरुम का सारा मलबा उसके ऊपर गिर गया. इस दौरान मुरुम में दबने से उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक के साथ गए दो अन्य साथी भी इस घटना में घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से इन तीनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल गौरेला लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दिनेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य घायल युवकों का इलाज जारी है. इस मामले नै पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]