गोरखपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यालय में छोटे से छोटे करदाताओं के द्वारा दिये गये एक एक पैसा का देश के विकास में उपयोग किया जा रहा है और इस कर्तव्यकाल में विकसित भारत में सभी को योगदान करना होगा ताकि श्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके।
श्रीमती सीतारमण ने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की उपस्थिति में यहां नवनिर्मित ‘प्रत्यक्ष कर भवन’ के उद्घाटन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि मोदी कार्यालय में जिसकी आधारशिला रखी जाती है उसका उद्घाटन भी इसी कार्यकाल में होता है। उन्होंने इसके लिए गोरखपुर में उर्वरक कारखाना, एम्स आदि परियोजनाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि इन सभी का मोदी कार्यकाल में आधारशिला रखी गयी और इनका शुभारंभ भी इसी दौरान हुआ है।
[metaslider id="347522"]