हरदी बाजार में धनवार समाज के द्वारा कमर देव का पूजा स्थापना किया

कोरबा/हरदी बाजार, 22 फरवरी । हरदी बाजार में अखिल भारतीय आदिवासी धनवार समाज के द्वारा करम देव स्थापना बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम की शुभारंभ सर्वप्रथम करम देव की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया तथा समाज के सभी लोगों को प्राकृतिक पूजा के बारे में संदेश देते हुए कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया इस अवसर पर क्षेत्र की जनपद सदस्य अनिल टंडन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने बताया है कि करम देव स्थापना महोत्सव हरदी बाजार में प्रथम बार किया गया तथा समाज के लोगों को संदेश देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सभी लोगों को ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है साथ ही साथ समाज के लोगों को अधिक से अधिक जागरूक होने शिक्षा और नशा मुक्ति की ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है कार्यक्रम में पूर्व बीज निगम आयोग के सदस्य रमेश अहीर रामशरण कंवर नवल सिंह कंवर युवराज सिंह कंवर पूर्व सरपंच, मनमोहन खांडे सत्रोहन ओग्रे कमल मरावी सुकून टंडन श्याम बाई धनवार कार्तिक राम धनवार तस्लीबाई धनवार जेठ सिंह धनवार परमेश्वर सिंह धनवार रामेश्वर सिंह धनवार देवल बाई धनवार देवसर धनवार चिंताराम धनवार वेद लाल धनवार एवं हरदी बाजार धनवार समाज एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष राम सिंह धनवार उपाध्यक्ष विजय धनवार सचिव सुख सिंह आनंद सिंह फूल सिंह ग्राम बैग प्रहलाद सिंह एवं अखिल भारतीय धनवार समाज के सभी पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।