रेंकी में श्री अखंड नवधा रामायण कथा यज्ञ में शामिल हुए कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल

हरदीबाजार,21 फरवरी I श्री रामचरित नवधा रामायण कथा गायन करने,श्रवण करने से मानव जीवन तर जाता है, श्रीराम के संपूर्ण जीवन समाहित है,इससे पूरे गांव व क्षेत्र में भगवान श्रीरामचन्द्र की कृपा रहती है । हम सभी मानव जाति को उनके पदचिन्हों में चल कर अपने कर्त्तव्य करते हुऐ जीवन जीना चाहिए उक्त बातें कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने ग्राम रेंकी में आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण कथा यज्ञ में शामिल होकर कहीं,इस दौरान समिति के सदस्य ने कथा श्रवण करने आते विधायक प्रेमचंद पटेल का शाल श्रीफल व भगवा गम्छा भेंट कर स्वागत किया ।

ग्राम रेंकी के बगैहापारा ग्रामवासीयों के सहयोग से श्री अखंड नवधा रामायण कथा यज्ञ 14 फरवरी बुधवार को कलशयात्रा से आरंभ होकर 23 फरवरी को कथा विश्राम व 24 फरवरी को चढ़ोत्तरी, सहस्त्रधारा ,पूर्णाहुति व हवन के साथ समापन होगा। आयोजन के सभी धार्मिक अनुष्ठान पंडित आशीष कुमार मिश्रा जी के सानिध्य में संपन्न हो रहा है । आयोजन में आस – पास सहित क्षेत्र से रोजाना मानस मंडली व मानस प्रेमी कथा यज्ञ स्थल पहुंच रहे हैं । इस दौरान रघुराज सिंह उईके, आत्माराम पटेल, मन्नू सांई राठौर, कृष्णा पटेल,दिलीप पटेल, तुलाराम पटेल, रामनारायण पटेल,श्रवण पटेल,जीवाजी श्रीवास, मिलाप पटेल,कुंजराम पटेल,गोवर्धन पटेल,शंकर पटेल, जगन्नाथ श्रीवास,मायाराम,अमृतलाल शिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं वही समिति के सदस्य भी पूरे भक्ति भाव से सेवा में उपस्थित है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]